Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरResidents of Tata Steel Quarters Troubled by Vegetable Market in Kadma Area

गणेश पूजा मैदान में सब्जी बाजार लगने से टाटा स्टीलकर्मी परेशान

बीएच एरिया कदमा में सब्जी बाजार के कारण टाटा स्टील कंपनी के क्वाटरों में रह रहे लोगों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उपायुक्त और एसडीओ को ज्ञापन सौंपा, लेकिन एक सप्ताह बाद भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 6 Sep 2024 05:55 PM
share Share

बीएच एरिया कदमा में लग रहे सब्जी बाजार से टाटा स्टील कंपनी क्वार्टर में रह रहे लोग रोज परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं। इसको लेकर लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त और एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। लेकिन एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि कोरोना काल में 2019-20 से जिला प्रशासन के निर्देश पर गणेश पूजा मैदान कदमा में सब्जी बाजार लग रहा है। आम दिनों में इससे बहुत ज्यादा समस्या नहीं होती है, लेकिन विशेषकर गणेश पूजा से छठ तक जब यह बाजार विस्थापित होकर 39/एच 6 से लेकर 51/एच6 इनर सर्किल रोड पर स्थित क्वाटरों के समक्ष लगने लगता है तो यहां के लोगों को कष्ट का सामना करना पड़ता है। सब्जी बाजार में भीड़ होने के कारण शोर-गुल से घरों के भीतर रहना दूभर हो जाता है। घरों से दोपहिया वाहन लेकर निकलना भी भारी समस्या बन जाती है। किसी के घर में कोई विशेष परिस्थिति जैसे पूजा-पाठ का आयोजन हो रहा हो तो बिल्कुल प्रतिकूल परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं। किसी दुखद घटना अर्थात कोई गंभीर रूप से बीमार हो जाता है तो चारपहिया वाहन से लेकर अस्पताल ले जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि गणेश पूजा से लेकर छठ तक सब्जी बाजार को कंपनी क्वार्टर के सामने न लगाकर कहीं अन्य जगहों पर लगाने की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में निखिल कुमार, सूरज महतो, एल एन सिंह, तुलसी मुखी, संजय कुमार झा, सुनील कुमार झा, अनिल कुमार सिंह, घनश्याम मिश्रा एवं अन्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें