गणेश पूजा मैदान में सब्जी बाजार लगने से टाटा स्टीलकर्मी परेशान
जमशेदपुर के बीएच एरिया कदमा में सब्जी बाजार से टाटा स्टील कंपनी क्वार्टर के लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने उपायुक्त और एसडीओ को ज्ञापन सौंपा, लेकिन एक सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। गणेश पूजा...
जमशेदपुर। बीएच एरिया कदमा में लग रहे सब्जी बाजार से टाटा स्टील कंपनी क्वार्टर में रह रहे लोग रोज परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं। इसको लेकर लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त और एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। लेकिन एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि कोरोना काल में 2019-20 से जिला प्रशासन के निर्देश पर गणेश पूजा मैदान कदमा में सब्जी बाजार लग रहा है। आम दिनों में इससे बहुत ज्यादा समस्या नहीं होती है, लेकिन विशेषकर गणेश पूजा से छठ तक जब यह बाजार विस्थापित होकर 39/एच 6 से लेकर 51/एच6 इनर सर्किल रोड पर स्थित क्वाटरों के समक्ष लगने लगता है तो यहां के लोगों को कष्ट का सामना करना पड़ता है। सब्जी बाजार में भीड़ होने के कारण शोर-गुल से घरों के भीतर रहना दूभर हो जाता है। घरों से दोपहिया वाहन लेकर निकलना भी भारी समस्या बन जाती है। किसी के घर में कोई विशेष परिस्थिति जैसे पूजा-पाठ का आयोजन हो रहा हो तो बिल्कुल प्रतिकूल परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं। किसी दुखद घटना अर्थात कोई गंभीर रूप से बीमार हो जाता है तो चारपहिया वाहन से लेकर अस्पताल ले जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि गणेश पूजा से लेकर छठ तक सब्जी बाजार को कंपनी क्वार्टर के सामने न लगाकर कहीं अन्य जगहों पर लगाने की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में निखिल कुमार, सूरज महतो, एल एन सिंह, तुलसी मुखी, संजय कुमार झा, सुनील कुमार झा, अनिल कुमार सिंह, घनश्याम मिश्रा एवं अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।