रूपा तिर्की को न्याय दिलाने को दिया आवासीय धरना
आदिवासी सुरक्षा परिषद की ओर से साहिबगंज की महिला दरोगा रूपा तिर्की की कथित हत्या/आत्महत्या की सीबीआई जांच का मांग को लेकर विभिन्न जिले में आवासीय...
जमशेदपुर, वरीय संवाददाता
आदिवासी सुरक्षा परिषद की ओर से साहिबगंज की महिला दरोगा रूपा तिर्की की कथित हत्या/आत्महत्या की सीबीआई जांच का मांग को लेकर विभिन्न जिले में आवासीय धरना प्रदर्शन किया गया। नेतृत्व परिषद के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने किया। धरना प्रदर्शन में जमशेदपुर, घाटशिला, बोकारो और सरायकेला-खरसावां जिला के आदिवासी युवाओं ने भाग लिया। रमेश हांसदा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि एक आदिवासी बेटी को न्याय दिलाने के लिए रहम की भीख मांगनी पड़ी रही है। आदिवासी संगठनों, पीड़ित परिवार को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल आदिवासी हैं। धरने में जयपाल मुर्मू, बोकारो के दुर्गा टुडू, घाटशिला से दुखु सामद, बुद्धेश्वर मार्डी, सरायकेला के रमेश बास्के का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।