रेडक्रॉस के वैक्सीन सेंटर की शुरुआत 14 नवंबर से
रेडक्रॉस, पूर्वी सिंहभूम शहर में नि:शुल्क वैक्सीन सेंटर शुरू करेगा। जिसका उद्घाटन बाल दिवस (14 नवंबर) पर साकची रेडक्रॉस भवन में होगा। उक्त जानकारी रेडक्रॉस पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय सिंह ने...
रेडक्रॉस, पूर्वी सिंहभूम शहर में नि:शुल्क वैक्सीन सेंटर शुरू करेगा। जिसका उद्घाटन बाल दिवस (14 नवंबर) पर साकची रेडक्रॉस भवन में होगा। उक्त जानकारी रेडक्रॉस पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय सिंह ने शनिवार को साकची रेडक्रॉस भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
प्रतिरक्षा टीके होंगे नि:शुल्क : विजय सिंह ने बताया कि इस टीका केंद्र में बच्चों को दिए जानेवाले सरकारी टीके जैसे बीसीजी, डीपीटी, पोलियो ड्रॉप, हेपेटाइटिस बी आदि नि:शुल्क दिए जाएंगे। ताकि जिले में बच्चों का प्रतिरक्षण स्तर बढ़ सके।
उचित मूल्य पर सभी तरह के टीके : विजय सिंह ने बताया कि इस रेडक्रॉस का मुख्य उद्देश्य लोगों को सही मार्गदर्शन के साथ उचित मूल्य पर टीके उपलब्ध कराना है। इस केंद्र में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए विशेषज्ञ परामर्श के साथ उचित मूल्य पर टीके उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा केंद्र में अंतरराष्ट्रीय मानक के टीके भी उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। जिनमें रोटावायरस, चिकेनपॉक्स, निमोनिया, हेपाटाइटिस ए, जापानी बुखार, स्वाइन फ्लू, पीला बुखार आदि के टीके शामिल हैं। जिन बच्चों के टीके बीच में छूट गए हैं, उन्हें भी इस क्रेंद में विशेषज्ञ परामर्श के साथ टीके दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।