राशन घोटाला : जांच जारी, सिखाकर लाए जा रहे उपभोक्ता
1600 क्विंटल से अधिक के राशन घोटाले की जांच मंगलवार को भी जारी रही। लोथाराम मोहनानी बर्मामाइंस और साकची रिफ्यूजी मार्केट के पीडीएस डीलर संजय मोहनानी से जुड़े कुछ कार्डधारकों से पूछताछ संबंधित...
1600 क्विंटल से अधिक के राशन घोटाले की जांच मंगलवार को भी जारी रही। लोथाराम मोहनानी बर्मामाइंस और साकची रिफ्यूजी मार्केट के पीडीएस डीलर संजय मोहनानी से जुड़े कुछ कार्डधारकों से पूछताछ संबंधित मजिस्ट्रेट ने की। हालांकि ऑफ लाइन उठाव करने के बावजूद बहुत से उपभोक्ताओं का पता नहीं चल पा रहा है। जिनके नाम के समक्ष उनका मोबाइल नंबर दर्ज है, उन्हें फोन करने पर बात नहीं हो पा रही है। इससे फर्जी कार्ड होने का संदेह उत्पन्न हो रहा है। बर्मामाइंस के ही डीलर राजेन्द्र सिंह से जुड़े कुछ उपभोक्ताओं ने जोरदार तरीके से अपने डीलर का बचाव किया। सभी ने कहा कि उन्हें पूरा राशन मिल रहा है। जांच अधिकारियों को उनके बयान पर शक है। ऐसे डीलरों के अन्य उपभोक्ताओं से भी संपर्क किया जाएगा। कुष्ठ आश्रम के लोगों के राशन दुकानदार को क्लीन चिट देने से राशन विभाग की मिलीभगत उजागर हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।