Ram Navami Procession Preparations Central Committee Meeting for Peaceful and Grand Event रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी तेज, विशेष टीम का गठन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRam Navami Procession Preparations Central Committee Meeting for Peaceful and Grand Event

रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी तेज, विशेष टीम का गठन

सोनारी थाना परिसर में रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियों के लिए केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति और स्थानीय समितियों की बैठक हुई। थाना प्रभारी सरयू आनंद की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 1 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी तेज, विशेष टीम का गठन

रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर सोनारी थाना परिसर में केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति और स्थानीय अखाड़ा समितियों की संयुक्त बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी सरयू आनंद ने की। इसमें शोभायात्रा को अनुशासित और भव्य बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सभी अखाड़ा समितियों द्वारा दोपहर 4 बजे तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनपर सख्ती बरतने की बात कही गई। केंद्रीय समिति ने सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष टीम गठित की। अखाड़ा सदस्यों को पहचान पत्र और टी-शर्ट वितरित किए जाएंगे। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। टीम लीडर भीष्म सिंह के नेतृत्व में मनीष कुमार, विजय वर्धा, किशोर साहू, विक्रम कुमार, जितेंद्र कुमार, गौतम सिंह और विनय कुमार शामिल होंगे।

थाना प्रभारी सरयू आनंद ने सभी समितियों को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता शांतिपूर्ण और अनुशासित शोभायात्रा सुनिश्चित करना है। सभी समितियों से सहयोग की अपेक्षा है। बैठक में सभी अखाड़ा समितियों के पदाधिकारियों ने एकजुटता दिखाते हुए केंद्रीय समिति के नेतृत्व को अपना समर्थन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।