वेदांता एल्युमिनियम बिजनेस के सीईओ बनाए गए राजीव कुमार
टाटा स्टील कलिंगानगर के पूर्व वीपी राजीव कुमार ने हाल ही में इस्तीफा दिया था वेदांता ने अपने बिजनेस को चार भागों

जमशेदपुर संवाददाता टाटा स्टील में वीपी कलिंगानगर पद से हाल ही में इस्तीफा देने वाले राजीव कुमार वेदांता (एल्युमिनियम बिजनेस) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाए गए हैं। यह फैसला 26 मार्च को वेदांता के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में हुआ।
टाटा स्टील में व्यापक नेतृत्व अनुभव के साथ राजीव कुमार ने परिचालन के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया। वे परिचालन प्रबंधन और रणनीतिक विकास में गहन विशेषज्ञता लेकर आए हैं। अपनी नई भूमिका में वे वेदांता के एल्युमीनियम परिचालन के भीतर उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने और सतत विकास को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। एल्युमीनियम उद्योग में अग्रणी वैश्विक खिलाड़ी वेदांता ने अपनी नेतृत्व टीम को मजबूत करने की प्रतिबद्धता के तहत यह नियुक्ति की है। राजीव कुमार को 26 मार्च 2025 से तीन साल के कार्यकाल के लिए वेदांता लिमिटेड एल्युमीनियम कारोबार का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। वेदांता के बोर्ड ने राजीव कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है, जब वेदांता अपने एल्युमीनियम कारोबार सहित अपने कारोबार को चार स्वतंत्र संस्थाओं में विभाजित (डिमर्ज) कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।