Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरRajdhani Rajdhani Express saved from burning train in Balasore Odisha

ओडिशा के बालासोर में बर्निंग ट्रेन बनने से बची राजधानी एक्सप्रेस

दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस के जेनरेटर कोच में शनिवार दोपहर पौने एक बजे बजे आग लग गई। ट्रेन सुरक्षा ड्यूटी आरपीएफ जवानों व गार्ड की तत्परता से हादसा टल गया है। अन्यथा आग पूरी ट्रेन...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरMon, 13 May 2019 02:22 AM
share Share

दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही राजधानी एक्सप्रेस के जेनरेटर कोच में शनिवार दोपहर पौने एक बजे बजे आग लग गई। ट्रेन सुरक्षा ड्यूटी आरपीएफ जवानों व गार्ड की तत्परता से हादसा टल गया है। अन्यथा आग पूरी ट्रेन में फैल जाती और जानमाल का नुकसान होता। घटना ओडिशा में बालासोर से ट्रेन खुलने पर खंतापाड़ा स्टेशन के निकट की है। ट्रेन के जेनरेटर कार से धुआं निकलने पर आरपीएफ जवानों को खतरे की आशंका हुई। इससे जवानों ने तत्काल गार्ड को सूचना दी। गार्ड ने वॉकीटॉकी से लोको पायलट से संपर्क कर ट्रेन को खंभा नंबर 247/50 के पास रुकवा दिया। अफरातफरी के बीच जवानों एवं गार्ड ने जेनरेटर कोच को कंपलिंग खोलकर ट्रेन से अलग कर दिया। वहीं, स्थानीय रेल अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जेनरेटर कोच पूरी तरह जल गया। यात्री कोच या गार्ड डिब्बे में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। 22812 नंबर की राजधानी एक्सप्रेस कोडरमा-गोमो के बाद आद्रा-बाकुंड़ा व हिजली स्टेशन होकर भुवनेश्वर तक चलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें