Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRailways will get their employees vaccinated at the station itself

अपने कर्मचारियों को स्टेशन पर ही वैक्सीन दिलायेगा रेलवे

चक्रधरपुर मंडल के तीन स्टेशनों पर जल्द ही वैक्सीनेशन सेंटर खुलेगा। खास बात यह है कि राउरकेला, झारसुगुड़ा व डांगुवापोसी स्टेशनों पर खुलने वाला यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 23 April 2021 05:40 PM
share Share
Follow Us on

चक्रधरपुर मंडल के तीन स्टेशनों पर जल्द ही वैक्सीनेशन सेंटर खुलेगा। खास बात यह है कि राउरकेला, झारसुगुड़ा व डांगुवापोसी स्टेशनों पर खुलने वाला यह सेंटर सिर्फ रेल कर्मचारी और उनके परिजनों के लिए ही होगा। मंडल मुख्यालय ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। रेलवे की स्वास्थ्य इकाई ने राउरकेला, झारसुगुड़ा व डांगुवापोसी में रेलवे हेल्थ यूनिट, रनिंग रूम और कम्युनिटी हॉल को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने का काम शुरू कर दिया।

इस समय रेलवे के टाटानगर, बंडामुंडा समेत चक्रधरपुर मंडल अस्पताल में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। जहां रोज तीन सौ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया जाता है। लेकिन बंडामुंडा व चक्रधरपुर के अस्पताल में बाहरी लोगों को भी वैक्सीन दी जाती है। डांगुवापोसी, राउरकेला व झारसुगुड़ा में भी टाटानगर का सिस्टम लागू करेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा रेलकर्मी व उनके परिजन वैक्सीनेशन का लाभ उठा सके। दरअसल चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत 13 सौ से ज्यादा रेलकर्मी कोरोना के सेकेंड वेब में पॉजिटिव हुए। अभी 170 एक्टिव केस हैं। वैक्सीनेशन के माध्यम से अन्य रेलकर्मियों को भविष्य में कोरोना के संक्रमण से बचाने का प्रयास हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें