Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRailway to Repair 265 KM Line from Tata Nagar to Jharsuguda with 5 5 Crore Investment

टाटानगर से झारसुगुड़ा तक होगी रेल लाइन की मरम्मत व सफाई

टाटानगर से झारसुगुड़ा तक 265 किलोमीटर रेल लाइन की मरम्मत की जाएगी। रेलवे ने करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया है। इसमें सफाई, मिट्टी और गिट्टी का काम शामिल है। इसके अलावा, खतरे से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 14 Oct 2024 05:16 PM
share Share
Follow Us on

टाटानगर से झारसुगुड़ा तक 265 किलोमीटर रेल लाइन की मरम्मत होगी। वहीं, सफाई के साथ मिट्टी और गिट्टी को दुरुस्त किया जाएगा। दक्षिण पूर्व जोन ने सुरक्षित ट्रेन परिचालन योजना से यह आदेश दिया है। लाइन मरम्मत व अन्य कार्यों में रेलवे करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये खर्च करेगा। रेलवे जोन ने चार सेक्शन में बांटकर लाइन मरम्मत का टेंडर भी निकाला है। इससे लाइन मरम्मत के दौरान ब्लॉक भी लिया जा सकता है। इससे कई जगहों पर ट्रेनों का परिचालन भविष्य में प्रभावित होगा। सूचना के अनुसार, रेल जीएम ने कुछ दिन पहले सुरक्षित परिचालन मुद्दे पर लाइन का निरीक्षण किया था। इससे प्वाइंट, सिग्नल, पैनल एवं अन्य परिचालन सिस्टम की जांच के साथ लाइन की मापी हुई थी। खराबी मिलने पर चक्रधरपुर मंडल के अधिकारी को रेल जीएम ने फटकारा भी था। इसके बाद मरम्मत, सफाई, मिट्टी-गिट्टी बदलने एवं समतल करने का आदेश हुआ है, ताकि ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहे। मालूम हो कि चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न सेक्शन में लाइन ब्लॉक कर बीते महीने भी रेलवे ने लाइन मरम्मत कराई थी।

लाइन किनारे लगेगा सावधानी का बोर्ड

चक्रधरपुर मंडल में रेल लाइन किनारे नए सिरे से खतरे से सावधान करने के लिए चमकीला बोर्ड लगाने की भी तैयारी है, ताकि लोको पायलट व अन्य रेलकर्मियों को दूर से ही डायवर्सन समेत अन्य जानकारी मिल सके। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन बोर्ड लगाने में 81 लाख खर्च करने वाला है। लोको पायलट को अंधेरे में भी लाइन किनारे के बोर्ड से क्रॉसिंग, ब्रिज व कलवट की सूचना मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें