रेलवे में पारा मेडिकलकर्मियों की बहाली परीक्षा 28 से
रेलवे में पारा मेडिकल कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 28 अप्रैल से तीन दिन तक चलेगी और इसमें डेढ़ हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। टाटानगर आरपीएफ और...

रेलवे में पारा मेडिकल कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द होगी। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है। 28 अप्रैल से तीन दिन तक होने वाली यह परीक्षा शहर में मानगो के सहारा सिटी के पास आई ऑन डिजिटल जोन में होगी। इस परीक्षा में डेढ़ हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा को लेकर टाटानगर आरपीएफ को भी सतर्क किया गया है। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों की पर निगरानी के लिए स्थानीय पुलिस भी तैनात रहेगी। मालूम हो कि मुगलसराय में रेलवे बहाली परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा के कारण परीक्षाओं पर रोक लग गई थी। अब देशभर में पारा मेडिकल पद के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करने से अभ्यर्थियों को राहत मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।