मानिकुई और कुनकी में शुरू होगा रेलवे साइडिंग
चक्रधरपुर रेल मंडल लोडिंग में 10 महीने से देशभर में अव्वल है। टाटानगर में डीआरएम बीके साहू ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा मनीकुई और कुनकी...
चक्रधरपुर रेल मंडल लोडिंग में 10 महीने से देशभर में अव्वल है। टाटानगर में डीआरएम बीके साहू ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा मानिकुई और कुनकी में रेलवे साइडिंग करीब एक दशक बाद शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि नई लाइन, यार्ड विस्तार व नए लोडिंग प्वाइंट की मदद से नंबर वन का रिकार्ड भविष्य में भी कायम रहने की उम्मीद है। डीआरएम ने कहा साढ़े 23 हजार रेलकर्मियों की सहयोग से चक्रधरपुर मंडल ने लौह अयस्क समेत अन्य सामानों की लोडिंग में आगे हैं। डीआरएम ने बताया कि ब्रजराजपुर में नए मॉडल का लोडिंग यार्ड तैयार हो रहा है। हल्दीपोखर समेत अन्य स्टेशनों पर यार्ड की लाइन का विस्तार जारी है। टाटानगर में भी लोडिंग व ढुलाई को लेकर गुड्स शेड एवं यार्ड की लाइन में सुधार हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।