रेलवे में 3114 ट्रेन मैनेजर की बहाली प्रक्रिया शुरू
भारतीय रेलवे ने 8113 पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें गार्ड, स्टेशन मास्टर, ट्रेन सुपरवाइजर और अन्य पद शामिल हैं। 13 और 15 अक्तूबर तक आवेदन भेजने की अंतिम तिथि है। रेलवे ने 61 हजार...
ट्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ रेलवे गार्ड की बहाली में जुटा है। अभी 8113 पदों पर बहाली के लिए रेलवे ग्रेजुएट युवाओं से 13 अक्तूबर तक आवेदन मांग रहा है। इनमें गार्ड (ट्रेन मैनेजर) पद पर 3114 और स्टेशन मास्टर पद पर 994 की बहाली होगी। ट्रेन सुपरवाइजर 1736, जूनियर अकाउंट सहायक 1507 और सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट पद पर 732 पदों के लिए 15 अक्तूबर तक आवदेन मांगे गए हैं। इससे पूर्व रेलवे में 18 हजार से ज्यादा नई बहाली का आदेश हुआ था। बताया जाता है कि रेलवे में अभी विभिन्न श्रेणियों में 61 हजार रिक्त पद को भरने की विभागीय शुरू है। डेढ़ महीने में 26 हजार से ज्यादा नए युवाओं (एसएम, एएलपी, गार्ड, तकनीशियन और क्लर्क) की नियुक्ति की उम्मीद है। दूसरी ओर, रिक्तियों को भरने के लिए जेई, एएलपी और ट्रेन मैनेजर पद के लिए रेलवे विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।