Railway Modernization and Expansion in Jharkhand New Facilities and Vande Bharat Trains रेलवे ने झारखंड में चलायी नई ट्रेन और बढ़ी यात्री सुविधा: सांसद, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRailway Modernization and Expansion in Jharkhand New Facilities and Vande Bharat Trains

रेलवे ने झारखंड में चलायी नई ट्रेन और बढ़ी यात्री सुविधा: सांसद

झारखंड में रेलवे ने नई सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री वैष्णव की पहल से नई लाइनों का निर्माण, विद्युतीकरण और वंदे भारत ट्रेनें शुरू हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 28 March 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे ने झारखंड में चलायी नई ट्रेन और बढ़ी यात्री सुविधा: सांसद

जमशेदपुर। रेलवे ने बिरसा मुंडा की पावन धरती झारखंड को कई नई सुविधा बीते वर्षों में उपलब्ध कराई है, जबकि नई लाइन स्टेशन विकास एवं यात्री सुविधा और रोजगार बढ़ाने के कई उपाय पर काम चल रहा है। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने यह बातें कहीं। क्रांतिकारी आंदोलन व खनिज संपदा के लिए विख्यात झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे नेटवर्क में आधुनिकीकरण और विस्तार की नई योजना बना रखी है। संसद के अनुसार, नई लाइनों निर्माण, लाइन डबलिंग, विद्युतीकरण और वंदे भारत जैसी ट्रेनों की सुविधा झारखंड में प्रधानमंत्री की पहल से ही शुरू हुई है। इस समय झारखंड में 12 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो 14 जिलों को जोड़कर यात्रियों को सुरक्षित और सुविधायुक्त वातावरण में एक से दूसरे जगह पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे के प्रयास से झारखंड में व्यापार, पर्यटन और उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिल रहा। इससे राज्य के लोगों को विभिन्न मार्गो से आवागमन के लिए नई ट्रेनें मिली वहीं, आत्मनिर्भर और सशक्त का मजबूत साधन मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।