रेलवे में फर्जी नौकरी देने वाले आरोपियों की हुई पहचान
रेलवे में फर्जी नौकरी देने के दो आरोपियों की पहचान हो गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे की विजिलेंस टीम ने छापेमारी की, जबकि आरोपी फरार हैं। चेन्नई निवासी महिला का नाम भी मिला है। रेलवे अदालत से गिरफ्तारी...
रेलवे में फर्जी नौकरी देने के दो आरोपियों की पहचान हो गई है। सीनी रेल पुलिस ने कोलकाता सॉल्ट लेकर में छापेमारी भी की, लेकिन आरोपी फरार हो गए। वहीं, चेन्नई निवासी आरोपी महिला का नाम-पता रेल पुलिस को मिला है। जल्द ही रेलवे अदालत से गिरफ्तारी का वारंट लेकर चेन्नई में छापेमारी की जाएगी। मालूम हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की विजिलेंस टीम ने 16 अप्रैल में चक्रधरपुर मंडल के बिरबांस स्टेशन पर छापेमारी कर फर्जी नौकरी के मामले का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान तीन पीड़ित युवक और एक एजेंट धराए थे। चांडिल रेल थाने में साजिश के तहत धोखाधड़ी व जालसाजी का केस दर्ज हुआ है। वहीं, फर्जी नौकरी के जाल में फंसकर टेल्को व बिरसानगर के युवक हजारों रुपये गवां चुके हैं। एजेंट से पूछताछ में सामने आया है कि फर्जी नौकरी रैकेट में झाररखंड, कोलकाता और चेन्नई के लोग शामिल हैं। जांच के बाद दो आरोपियों का नाम पता चला, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, मामले में दक्षिण पूर्व जोन के विजिलेंस अधिकारियों की नजर है। केस की जांच स्थिति पर आरपीएफ जीआरपी से पत्राचार किया गया था। रेल एसपी ने बताया है कि आरोपियों की पहचान हो गई है। जल्द ही वे पकड़े जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।