Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरRailway Introduces Digital Life Certificate Service for Pensioners

रेलवे के पेंशनधारियों को नहीं लगाना होगा कार्यालय का चक्कर

रेलवे ने पेंशनधारकों के लिए बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र सेवा शुरू की है। अब पेंशनधारकों को बैंक या डाकघर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें। आईपीपीबी के सहयोग से यह सेवा उपलब्ध कराई गई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 21 Nov 2024 02:03 AM
share Share

रेलवे के हजारों पेंशनधारक को जीवन प्रमाण पत्र के लिए बैंक या डाकघर के कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पेंशनधारियों की सुविधा में रेलवे ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की मदद से बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) सेवा शुरू की है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन खड़गपुर और शालीमार में शिविर लगाकर पेंशनधारियों को इसके प्रति जागरूक कर रहा है। कियोस्क लगाने के साथ रेल क्षेत्र में हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई है, ताकि पेंशनधारियों को आईपीपीबी की सुविधा व संचालन पद्वति से अवगत कराया जा सके। बताया जाता है कि आईपीपीबी को रेलवे के लेखा, कार्मिक और वाणज्यिकि विभाग से जोड़ा गया है, जो फिंगरप्रिंट एवं चेहरे की पहचान से संचालित होती है। रेलवे के अनुसार, डीएलसी की स्थिति को जीवन प्रमाण पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है। सेवा का लाभ पोस्ट-इंफो एप और क्यूआर कोड को स्कैन कर भी उठाया जा सकता है। मालूम हो कि पेंशनधारक को नवंबर में व्यक्तिगत रूप से बैंक जाना पड़ता था। रेलवे का मानना है कि ऑनलाइन सबमिशन के विकल्प से पेंशनधारियों के समय की बचत के साथ परेशानी से छूटकारा मिलेगा, क्योंकि डिजिटल माध्यम से पेंशनधारक घर से ही प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें