चांडिल में होगा लाइन ब्लॉक, फंसेगी ट्रेनें
चांडिल में रेलवे निर्माण कार्य के लिए जल्द लाइन ब्लॉक होगा, जिससे टाटानगर से बिहार व झारखंड की आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ को बदले मार्ग पर चलाया...
रेलवे निर्माण कार्य को लेकर चांडिल में जल्द लाइन ब्लॉक होगा। इससे टाटानगर से बिहार व झारखंड मार्ग की आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन कई दिनों तक प्रभावित होगा। अभी चक्रधरपुर, रांची और आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक होने से कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ बदले मार्ग पर चलाया जा रहा है। इससे सैकड़ों यात्री रोज परेशान होते हैं। जानकारी के मुताबिक लाइन ब्लॉक कर रेलवे एफओबी, आरओबी और सबवे निर्माण समेत मरम्मत कार्य करेगी। हालांकि, अभी लाइन ब्लॉक का दिन तय नहीं हुआ है लेकिन दक्षिण पूर्व जोन के रेल जीएम ने विभिन्न विभागों के साथ चांडिल और मनीकुई मार्ग का निरीक्षण किया है। सूचना के अनुसार, ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने और सुरक्षित परिचालन के लिए रेलवे लाइन मरम्मत समेत सिग्नल व ट्रैक्शन सिस्टम को अपडेट करने के लिए लगातार ब्लॉक ले रहा है। आदित्यपुर में लाइन ब्लॉक कर नए आरआरआई को दुरुस्त किया गया है जबकि टाटानगर में भी लाइन ब्लॉक की तैयारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।