रेलवे बोर्ड में 14-15 को बहाली पर होगा निर्णय
रेलवे में रिक्त पदों को भरने पर 14 और 15 नवंबर को निर्णय होगा, क्योंकि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने दिल्ली में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे के नेताओं की बैठक बुलाई है।इसमें मंडल एवं जोन स्तर पर रिक्त...
रेलवे में रिक्त पदों को भरने पर 14 और 15 नवंबर को निर्णय होगा, क्योंकि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने दिल्ली में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे के नेताओं की बैठक बुलाई है।
इसमें मंडल एवं जोन स्तर पर रिक्त पदों का भी मुद्दा यूनियन नेता उठाएंगे। दक्षिण-पूर्व जोन से मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा बैठक में भाग लेंगे। इससे चार (चक्रधरपुर, रांची, आद्रा व खड़गपुर) मंडल में क्षमता से कम कर्मचारियों का मुद्दा उठेगा। एसआर मिश्रा के अनुसार, रेल कर्मचारियों से काम का बोझ कम करना सुरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए जरूरी है।
डेढ़ लाख पद रिक्त: मेंस कांग्रेस के अनुसार, रेलवे के 17 जोन में लगभग डेढ़ लाख विभिन्न श्रेणी (संरक्षा व परिचालन समेत अन्य विभागों) में रिक्त हैं। सिर्फ दक्षिण-पूर्व जोन में अभी 15 हजार से अधिक कर्मचारी कम हैं। रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन व रेलमंत्री अनुबंध पर एक लाख पद भरने की तैयारी में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।