आरपीएफ को देखते ही भागे फुटपाथी दुकानदार, छह पर जुर्माना
टाटानगर रेल क्षेत्र में आरपीएफ और इंजीनियरिंग विभाग ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया। इस दौरान कई दुकानदार भाग गए, जबकि छह को गिरफ्तार किया गया। 12 फुटपाथी दुकानदारों पर रेलवे एक्ट के तहत केस...
टाटानगर रेल क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए आरपीएफ एवं इंजीनियरिंग विभाग ने गुरुवार को स्टेशन चौक से खासमहल रोड तक अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया, लेकिन ज्यादातर लोग दुकान छोड़कर भाग गए। इस दौरान छह दुकानदार आरपीएफ के हत्थे चढ़े थे, जिनसे जुर्माना वसूला गया। भागने वाले 12 फुटपाथी दुकानदारों पर रेलवे एक्ट के तहत अतिक्रमण का केस दर्ज हुआ है। मालूम हो कि इंजीनियरिंग विभाग ने सड़क किनारे स्थित दर्जनों फुटपाथी दुकानों (ठेले व गुमटी) को नोटिस दिया था। इससे दुकानदारों में सुबह से अफरातफरी मची थी। इससे पूर्व कीताडीह रोड स्थित फुटपाथी दुकानदार रेलवे की नोटिस मिलने पर खुद ही ठेला व गुमटी हटा लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।