Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरRailway Allocates 1 1 Crore for Cleaning 13 Small Stations in Kolhan and Odisha

चक्रधरपुर मंडल 13 छोटे स्टेशनों की सफाई पर खर्च करेगा एक करोड़ 10 लाख

कोल्हान और ओडिशा के 13 छोटे स्टेशनों की सफाई के लिए चक्रधरपुर मंडल एक करोड़ 10 लाख रुपये खर्च करेगा। रेलवे ने सफाई कार्य एजेंसी को सौंपा है, जो स्टेशन की स्वच्छता का ध्यान रखेगी। स्टेशन प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 2 Nov 2024 05:52 PM
share Share

कोल्हान और ओडिशा स्थित 13 छोटे-छोटे स्टेशनों की सफाई पर चक्रधरपुर मंडल एक करोड़ 10 लाख रुपये खर्च करेगा। मुख्यालय से मैनुअल सफाई का आदेश एजेंसी के लिए जारी हुआ है। बताया जाता है कि यात्री सुविधा और स्टेशन स्वच्छता योजना से रेलवे छोटे स्टेशनों का सफाई कार्य एजेंसी को सौंप रहा है। अब तक रेलवे कर्मचारी छोटे स्टेशनों की सफाई व्यवस्था को संभालते थे। जानकार बताते हैं कि चक्रधरपुर मंडल में छोटे स्टेशनों की सफाई का कार्य एजेंसी को सौपने से पूर्व अप्रैल में रेलवे ने सर्वे कराया था। स्टेशन सफाई का टेंडर लेने वाली एजेंसी को प्लेटफॉर्म व लाइन को साफ रखने के साथ स्टेशन क्षेत्र से झाड़ियां भी काटनी होंगी। मंडल या ब्रांच अधिकारी समय-समय पर छोटे स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था की औचक जांच करेंगे। इस दौरान खराबी मिलने पर एजेंसी से जुर्माना भी वसूला जाएगा।

चाईबासा व नोवामुंडी स्टेशन होंगे चकाचक

रेलवे की सफाई योजना से कोल्हान में चाईबासा, मलूका, केन्द्रपोसी, झींकपानी, गुवा, डांगुवापोसी और नोवामुंडी स्टेशन चकाचक होगा। वहीं, ओडिशा के बड़बिल, देवझर, बड़ाजामदा, मुर्गा महादेव, बाँसपानी व जुरूली जैसी स्टेशन शामिल हैं। मालूम हो कि टाटानगर, चक्रधरपुर और राउरकेला जैसे बड़े स्टेशनों की सफाई व्यवस्था भी पहले रेल कर्मचारियों की जिम्मे थी। लेकिन यात्री सुविधा और पर्यावरण सुरक्षा योजना से मशीन द्वारा सफाई का जिम्मा एजेंसियों को दिया जाने लगा। अभी टाटानगर की रेलवे कॉलोनी में सफाई का जिम्मा एजेंसी को दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें