चक्रधरपुर मंडल 13 छोटे स्टेशनों की सफाई पर खर्च करेगा एक करोड़ 10 लाख
कोल्हान और ओडिशा के 13 छोटे स्टेशनों की सफाई के लिए चक्रधरपुर मंडल एक करोड़ 10 लाख रुपये खर्च करेगा। रेलवे ने सफाई कार्य एजेंसी को सौंपा है, जो स्टेशन की स्वच्छता का ध्यान रखेगी। स्टेशन प्रबंधन...
कोल्हान और ओडिशा स्थित 13 छोटे-छोटे स्टेशनों की सफाई पर चक्रधरपुर मंडल एक करोड़ 10 लाख रुपये खर्च करेगा। मुख्यालय से मैनुअल सफाई का आदेश एजेंसी के लिए जारी हुआ है। बताया जाता है कि यात्री सुविधा और स्टेशन स्वच्छता योजना से रेलवे छोटे स्टेशनों का सफाई कार्य एजेंसी को सौंप रहा है। अब तक रेलवे कर्मचारी छोटे स्टेशनों की सफाई व्यवस्था को संभालते थे। जानकार बताते हैं कि चक्रधरपुर मंडल में छोटे स्टेशनों की सफाई का कार्य एजेंसी को सौपने से पूर्व अप्रैल में रेलवे ने सर्वे कराया था। स्टेशन सफाई का टेंडर लेने वाली एजेंसी को प्लेटफॉर्म व लाइन को साफ रखने के साथ स्टेशन क्षेत्र से झाड़ियां भी काटनी होंगी। मंडल या ब्रांच अधिकारी समय-समय पर छोटे स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था की औचक जांच करेंगे। इस दौरान खराबी मिलने पर एजेंसी से जुर्माना भी वसूला जाएगा।
चाईबासा व नोवामुंडी स्टेशन होंगे चकाचक
रेलवे की सफाई योजना से कोल्हान में चाईबासा, मलूका, केन्द्रपोसी, झींकपानी, गुवा, डांगुवापोसी और नोवामुंडी स्टेशन चकाचक होगा। वहीं, ओडिशा के बड़बिल, देवझर, बड़ाजामदा, मुर्गा महादेव, बाँसपानी व जुरूली जैसी स्टेशन शामिल हैं। मालूम हो कि टाटानगर, चक्रधरपुर और राउरकेला जैसे बड़े स्टेशनों की सफाई व्यवस्था भी पहले रेल कर्मचारियों की जिम्मे थी। लेकिन यात्री सुविधा और पर्यावरण सुरक्षा योजना से मशीन द्वारा सफाई का जिम्मा एजेंसियों को दिया जाने लगा। अभी टाटानगर की रेलवे कॉलोनी में सफाई का जिम्मा एजेंसी को दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।