रेल पुलिस पर लगा इंजीनियर के अपहरण का आरोप

कांड्रा और चौका के बीच स्थित पावर प्लांट के मेकेनिकल इंजीनियर जनमंजय नंदा का अपहरण का आरोप टाटानगर रेल पुलिस पर लगाया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 25 Aug 2020 07:04 PM
share Share

कांड्रा और चौका के बीच स्थित पावर प्लांट के मेकेनिकल इंजीनियर जनमंजय नंदा का अपहरण का आरोप टाटानगर रेल पुलिस पर लगाया गया है। इस सिलसिले में तापस त्रिवेणी ने नई दिल्ली स्थित मानवाधिकार आयोग को ई-मेल पर एक शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में कहा गया कि जनमंजय नंदा ट्रेन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से 22 अगस्त की रात टाटानगर से कटक के लिए ट्रेन थी। लेकिन उसका अपहरण होने से वह ट्रेन में सवार नहीं हुआ और घर नहीं पहुंचा। इतना ही नहीं, जनमंजय की पत्नी के मोबाइल पर फोन कर फिरौती की मांग की गई और आपराधिक मामला दर्ज करने की धमकी दी गई। जब रेल पुलिस को पता चला कि उनके खिलाफ मानवाधिकार में शिकायत हुई है तो जनमंजय को छोड़ दिया।

टाटानगर रेल थाना प्रभारी सूरजा सुंडी ने बताया कि उसकी ट्रेन छूट गई। रात में वह स्टेशन पर रुक गया और एक युवक को उसने दोस्त बना लिया। दोनों ने शराब पी। जनमंजय नशे में धुत था और सो गया। उसका साथी जनमंजय का मोबाइल लेकर फरार हो गया। उस व्यक्ति ने जनमंजय के मोबाइल के कांटेक्ट से कर जनमंजय का अपहरण होने की बात कहते हुए रुपये की मांग करने लगा। तब तक कटक से जनमंजय की तस्वीर व्हाट्सएप पर पहुंची तो उसे पकड़कर थाना लाया गया। उसके दो साथी रेल थाना पहुंचे और अपनी जिम्मेदारी पर जनमंजय को थाना से ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें