स्टील एक्सप्रेस से बगैर मोनोग्राम के सैंडविच बरामद
टाटानगर स्टेशन पर खानपान सुपरवाइजर ने हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस में छापेमारी की। बिना मोनोग्राम के सैंडविच बरामद हुए। यात्रियों ने इसकी बिक्री का विरोध किया था, जिससे सुपरवाइजर सतर्क हो गए। जब्त...
टाटानगर स्टेशन के खानपान व वाणिज्य सुपरवाइजर ने मंगलवार रात हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस में छापेमारी कर भारी मात्रा में बगैर मोनोग्राम के सैंडविच बरामद किए गए। वहीं, मिनी पेंट्रीकार संचालक के खिलाफ चक्रधरपुर मंडल रेल मुख्यालय में रिपोर्ट भेज दिया, ताकि रेलवे प्रावधान उल्लंघन पर कार्रवाई हो सके। सूत्रों के अनुसार, टाटानगर आने के दौरान स्टील एक्सप्रेस में बगैर मोनोग्राम के सैंडविच बिक्री का यात्रियों ने विरोध किया था। इससे ट्रेन आगमन से पूर्व खानपान एवं वाणिज्य सुपरवाइजर सतर्क थे। ट्रेन रुकते ही जांच अभियान चलाया गया। एक कार्टून में बगैर मोनोग्राम के सैंडविच मिले। सैंडविच के कार्टून को ट्रेन से उतार कर जब्त कर लिया गया। वहीं, वेंडर का नाम-पता व मोबाइल नंबर दर्ज किया गया। जानकार बताते हैं कि जब्त सैंडविच के पैकेट पर किसी कंपनी का लेबल नहीं था। कीमत, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट भी नहीं थे। रेलवे वाणिज्य और खानपान विभाग की संयुक्त कार्रवाई से स्टेशन के अन्य स्टॉल संचालकों में हड़कंप मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।