Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRaid 22 lakh seized from South Bihar Express

छापेमारी : साउथ बिहार एक्सप्रेस से 22 लाख जब्त

टाटानगर आरपीएफ क्राइम ब्रांच के जवानों ने गुरुवार रात करीब 10 बजे दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस के एसी कोच में छापेमारी कर 22 लाख रुपये जब्त किया है। वहीं, एक यात्री को पूछताछ के लिए हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 26 Oct 2019 01:34 AM
share Share
Follow Us on

टाटानगर आरपीएफ क्राइम ब्रांच के जवानों ने गुरुवार रात करीब 10 बजे दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस के एसी कोच में छापेमारी कर 22 लाख रुपये जब्त किया है। वहीं, एक यात्री को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा है। आरपीएफ अधिकारियों ने फोन पर ट्रेन में गुप्त सूचना के आधार पर जांच करने की पुष्टि की है, जबकि नोट बरामदगी से इनकार किया है। इधर, स्टेशन ड्यूटी रेलकर्मियों में ट्रेन के एसी कोच से नोट बरामद होने की चर्चा गर्म है। क्राइम ब्रांच ने तीन दिनों पहले गुप्त सूचना के आधार पर टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस से पौने छह लाख अफीम बरामद किया था। इस मामले में मानगो की महिला को हिरासत में लिया गया था। मामले की जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें