Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRabindra Sangeet Conference Concludes with Enthralling Performances in Kolkata

रवींद्र भवन में संगीत सम्मेलन का समापन, कलाकारों ने प्रस्तुति से बांधा समां

जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता रवींद्र संगीत सम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को कोलकाता एवं शांतिनिकेतन के

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 13 Jan 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on

रवींद्र संगीत सम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को कोलकाता एवं शांतिनिकेतन के कलाकार देवाधृत चट्टोपाध्याय ने अपनी प्रस्तुति से समा बांधा। वहीं, रंजिनी मुखोपाध्याय ने अपनी प्रस्तुति से संगीतप्रेमियों को लुभाया। शौनक चट्टोपाध्याय की आवाज की खनक रवींद्र संगीत के बोलों को जीवंत कर रही थी। कोलकाता के रवींद्र संगीत कलाकार स्वागतालक्ष्मी दासगुप्त ने भी प्रस्तुति दी। टैगोर सोसाइटी के तत्वावधान में रवींद्र भवन परिसर साकची में आयोजित सम्मेलन की सफलता में सोसाइटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वाद्य कलाकारों का इसमें अप्रतिम योगदान रहा। प्रख्यात तबला वादक बिप्लब मंडल, एसराज में नंदन दासगुप्त, की-बोर्ड में सुब्रतो मुखर्जी व मंजीरा में संजीवन आचार्य ने अपनी भूमिका निभाई। सोसाइटी के महासचिव आशीष चौधरी ने कहा कि हमें अपनी विरासतों को संजो कर रखना है। हम रवींद्र संगीत की विरासत को युवा पीढ़ि के सामने नहीं रखेंगे तो वे दूसरी जगह भटकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें