परसूडीह फुटपाथ दुकानदार समिति का बाजार समिति कार्यालय पर प्रदर्शन
परसूडीह फुटपाथ दुकानदार समिति ने मंगलवार को बाजार की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सचिव को 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें पीने के पानी, सफाई, कानूनी कार्रवाई, टीना शेड निर्माण और डस्टबिन...
परसूडीह बाजार में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर परसूडीह फुटपाथ दुकानदार समिति ने मंगलवार को बाजार समिति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। बाद में समिति ने 5 सूत्री मांग पत्र कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव को सौंपा। उनकी मांगों में परसूडीह बाजार में पीने के पानी का सुविधा उपलब्ध कराने, बाजार में रोजाना साफ-सफाई करवाने, बाजार मास्टर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने, बाजार में टीना शेड का निर्माण कर 110 दुकानदारों को अलॉट करने और डस्टबिन की व्यवस्था करना शामिल है। इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समिति के अध्यक्ष धीरज यादव ने बताया कि नई दुकानों को आवंटित करने के एवज में दुकानदार एडवांस के तौर पर 55 लाख रुपये कृषि उत्पादन बाजार समिति को देने के लिए तैयार हैं। इसके लिए विभाग द्वारा जो भी भाड़ा तय किया जाएगा, उसका भी भुगतान सभी करेंगे। उन्होंने बाजार मास्टर की मनमानी के संबंध में बताया कि वे जबरन दुकानदारों से वसूली करते हैं और नहीं देने पर थाना में ले जाकर बंद करवा देते हैं। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। अध्यक्ष ने जल्द से जल्द सभी मांगों को पूरा करने की मांग सचिव से की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।