Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsProtest Against Heavy Vehicle Parking in Chhota Govindpur Demands Safety Measures

गोविंदपुर से ट्यूब गेट तक सड़क किनारे बंद हो वाहनों पार्किंग

छोटागोविंदपुर के रामपुर गिट्टी मशीन अन्ना चौक से टेल्को साउथ गेट तक सड़क के किनारे भारी वाहनों की पार्किंग के खिलाफ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। पंचायत प्रतिनिधियों ने दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 18 Feb 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदपुर से ट्यूब गेट तक सड़क किनारे बंद हो वाहनों पार्किंग

छोटागोविंदपुर के रामपुर गिट्टी मशीन अन्ना चौक से टेल्को साउथ गेट होते जेम्को ट्यूब डिवीजन गेट तक सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की पार्किंग का विरोध सोमवार को उपायुक्त तक पहुंच गया। नौ पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों और एक जिला परिषद सदस्य ने जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने उपायुक्त को छह सूत्री मांगपत्र सौंपा, जिसमें भारी वाहनों के कारण लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। उनकी मांगों में रामपुर गिट्टी मशीन अन्ना चौक से टेल्को साउथ गेट होते जेम्को ट्यूब डिवीजन गेट तक सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की पार्किंग बंद करना और वहां पर नो पार्किंग का बोर्ड लगाना, इस क्षेत्र में वाहनों की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा तय करना, न्यूवोको सीमेंट प्लांट से निकलने वाले वाहनों हो फैल रहे धूलकण की नियमित सफाई करवाना, टाटा मोटर्स, न्यूवोको सीमेंट प्लांट, टाटा पावर प्लांट कंपनियों के द्वारा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करना, अन्ना चौक से थीम पार्क होते हाईवे तक बाईपास कोरिडोर का निर्माण करवाना और इन कंपनियों से कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जनहित के कार्य करवाना शामिल है।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला परिषद सदस्य कुसुम पूरती, मुखिया हेमंत खलखो, पंसस अंजय कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, आजसू के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, संतोष सिंह, कमलेश सिंह, राम विलास शर्मा के अलावा मध्य गदरा, उत्तर पूर्व गदरा, दक्षिण गदरा, पश्चिम गदरा, उत्तर गोविंदपुर, उत्तर पूर्व गोविंदपुर, पश्चिम गोविंदपुर, दक्षिण गोविंदपुर और खाकड़ीपाड़ा पंचायतों के प्रतिनिधि व ग्रामीण शामिल थे।

बंद हुई सड़क किनारे पार्किंग

छोटा गोविंदपुर से ट्यूब डिवीजन गेट तक फिलहाल भारी वाहनों की पार्किंग बंद हो गई है। पंचायत प्रतिनिधियों के उग्र रुख के कारण फिलहाल कोई वाहन चालक सड़क किनारे वाहन लगाने का जोखिम नहीं उठा रहा है। तीन दिन पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों के विरोध के बाद करीब दो दर्जन ट्रक, ट्रेलर और डंपर के शीशे फोड़ दिये गये थे। इसके बाद वाहन चालकों ने सड़क किनारे पार्किंग बंद कर दी है। उल्लेखनीय है कि जेम्को में 11 फरवरी की रात स्टेशन से वापस लौटते समय एक स्कूटी को तेज गति भारी वाहन ने चपेट में ले लिया था। उस दुर्घटना में मौके पर ही स्कूटी सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया था। इस घटना के बाद ही स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़का था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें