पूर्वी सिंहभूम के 293 शिक्षकों को ग्रेड-4 में मिली प्रोन्नति
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शनिवार को पूर्वी सिंहभूम में ग्रेड-4 में प्रोन्नत 293 शिक्षकों के लिए काउंसिलिंग कैंप का आयोजन किया। यह प्रक्रिया 2017 से रुकी हुई थी, लेकिन उपायुक्त के निर्देश पर...
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से ग्रेड-4 में प्रोन्नत शिक्षकों के पदस्थापन को लेकर जिलास्तरीय परामर्श (काउंसिलिंग) कैंप का आयोजन जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के सभागार में शनिवार को किया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे और पदाधिकारी मनोज पांडे ने बताया कि 2017 से प्रोन्नति का कार्य रुका था। उपायुक्त अन्नय मित्तल के निर्देश पर इसका निष्पादन किया जा रहा है। 293 शिक्षकों को ग्रेड-4 में प्रोन्नति देकर उन्हें जिले के विभिन्न स्कूलों में काउंसिलिंग के माध्यम से पदस्थापित किया गया। शनिवार को पूर्वी सिंहभूम के प्राथमिक शिक्षकों के लिए ऐतिहासिक रहा। जिले के प्राथमिक शिक्षकों में से सभी अर्हता को पूरा करने वाले मैट्रिक प्रशिक्षित, इंटर प्रशिक्षित पद पर कार्यरत 293 शिक्षकों को स्नातक कला, भाषा, विज्ञान विषय के आधार पर ग्रेड-4 के पद पर प्रोन्नति दी गई। प्रोन्नति प्राप्त करने वाले शिक्षकों में स्नातक विज्ञान के पद पर 64 शिक्षक, स्नातक कला के पद पर 109 शिक्षक, स्नातक भाषा के पद पर 118 शिक्षक तथा उर्दू शिक्षक के पद पर 02 शिक्षक शामिल हैं।
इससे पूर्व 2017 में लगभग 300 शिक्षकों को स्नातक कला, भाषा एवं विज्ञान के पद पर प्रोन्नति दी गई थी। इसके बाद शिक्षक संघ प्रतिवर्ष प्रोन्नति की मांग कर रहा था, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण प्रोन्नति नहीं मिल सकी। इस बीच हजारों शिक्षक प्रोन्नति के बिना ही सेवानिवृत्त हो गए।
2023 में शुरू हुई थी प्रक्रिया
वर्तमान में शिक्षकों को दी गई प्रोन्नति की प्रक्रिया 2023 में ही तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी के समय शुरू की गई थी। प्रोन्नति संबंधी आवश्यक प्रक्रिया अंतिम चरण में थी, परंतु उस समय निशु कुमारी का स्थानांतरण हो जाने के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडे के योगदान के बाद प्रक्रिया नए सिरे से आगे बढ़ाई गई। अंततः शनिवार को प्रोन्नति दे दी गई। प्रक्रिया को पारदर्शी रखते हुए शिक्षकों को उनके वरीयताक्रम के अनुसार इच्छित विद्यालय चयन के लिए काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों ने मनपसंद विद्यालय का चयन किया।
शिक्षक संघ ने जताया आभार
विद्यालय चयन की प्रक्रिया पारदर्शी रखने एवं प्रोन्नत पद पर भ्रष्टाचार मुक्त पदस्थापन होने पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी ने जिला शिक्षा विभाग का आभार प्रकट किया। वरीय शिक्षक नेता सुनील कुमार सहित अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के पदाधिकारी शिव शंकर पोलाई, सरोज कुमार लेंका, माधिया सोरेन, ओम प्रकाश सिंह, संजय कुमार केसरी, बासेत मार्डी, राजकुमार रोशन, भूरका बयार बेसरा, सुब्रतो मलिक, अनिल प्रसाद, संजय कुमार, सनत कुमार भौमिक आदि ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम सहित जिला शिक्षा अधीक्षक एवं उनके कार्यालय की पूरी टीम को धन्यवाद दिया। संघ के नेता सुनील कुमार ने कहा कि रामदास सोरेन के शिक्षा मंत्री बनने के बाद राज्य में सबसे पहले पूर्वी सिंहभूम में शिक्षकों को प्रोन्नति दी गई है। उन्होंने भविष्य में पद रिक्त होने पर योग्य शिक्षकों को प्रोन्नति देकर रिक्ति भरने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।