अभिभावकों से विद्यार्थियों को मदद की अपील, बांटे गए एडमिट कार्ड
पटमदा के कन्या उच्च विद्यालय में कक्षा 9 के सभी छात्रों को एडमिट कार्ड दिए गए। चतुर्थ शिक्षक अभिभावकों के साथ बैठक में परीक्षा केंद्र पर समय पर उपस्थित होने के लिए छात्रों की मदद करने का अनुरोध किया...
प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पटमदा में कक्षा 9वीं के सभी बच्चों को एडमिट कार्ड दिया गया। साथ ही साथ चतुर्थ शिक्षक अभिभावकों के साथ बैठक की गई। अभिभावकों को परीक्षा की दृष्टिकोण से परीक्षा केंद्र पर ससमय उपस्थित होने के लिए स्टूडेंट्स की मदद करने को कहा गया। कक्षा 9वीं की आगामी परीक्षा 11 मार्च और 12 मार्च को होने वाली है। केंद्र बोड़ाम मध्य विद्यायल है। शिक्षक अभिभावक बैठक में दिए गए निर्देशानुसार सभी बातों को साझा किया गया। सभी अभिभावकों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। रूपा महतो, देवी महतो, रवि किशोर द्वारा सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई। विद्यायल प्रबंधन समिति की अध्यक्षा ठाकुरमणि महतो द्वारा उत्साह बढ़ाया गया। प्राचार्य डॉ प्रियंका झा द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने वाली छात्राओं से सही तरीके से ओएमआर शीट भरने की विधि बताइए गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।