मशाल जुलूस निकाला, कुड़मी समाज का सोमवार को बंद
कुड़मी को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर विभिन्न कुड़मी संगठनों ने सोमवार को झारखंड बंद बुलाई है। इसमें कुड़मी सेना, कुड़मी विकास मोर्चा, आदिवासी कुड़मी समाज, कुड़मी आंदोलनकारी मंच और...
कुड़मी को आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर विभिन्न कुड़मी संगठनों ने सोमवार को झारखंड बंद बुलाई है। इसमें कुड़मी सेना, कुड़मी विकास मोर्चा, आदिवासी कुड़मी समाज, कुड़मी आंदोलनकारी मंच और आदिवासी कुड़मी छात्र मोर्चा जैसे संगठन शामिल हैं। इन संगठनों ने घोषणा की है कि वे बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरेंगे। हालांकि आपात सेवा को उन्होंने बंद से मुक्त रखने की बात कही है। इससे पूर्व रविवार की शाम कुड़मी सेना ने अपनी मांग के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस बिष्टूपुर पोस्टल पार्क से वोल्टास बिल्डिंग तक गया। सेना के उपाध्यक्ष राम प्रसाद महतो ने इसका नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी सूची में शामिल होना हमारा संवैधानिक अधिकार है। मगर राज्य सरकार इसकी अनदेखी कर रही है। महासचिव मानिक महतो ने कहा कि जब तक सरकार कुडमी जाति को आदिवासी सूची में शामिल नहीं कर लेती तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। मशाल जुलूस में जगन्नाथ महतो, अचिंतो महतो, संजय महतो, शैलेन्द्र महतो, रूपेश महतो, राकेश महतो, सुभाष चंद्र महतो, संदीप महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।