Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPrincipal Accused of Assault in Sidgora Parent Files Complaint

हिन्दुस्तान मित्र मंडल के प्राचार्य ने अभिभावक के साथ की मारपीट

सिदगोड़ा में हिन्दुस्तान मित्र मंडल के प्राचार्य पर एक अभिभावक ने मारपीट का आरोप लगाया है। कौशल कुमार ने बताया कि उन्होंने प्राचार्य से मिलने के दौरान पैसे की रसीद मांगने पर उनके साथ मारपीट की गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 8 March 2025 06:19 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दुस्तान मित्र मंडल के प्राचार्य ने अभिभावक के साथ की मारपीट

सिदगोड़ा में हिन्दुस्तान मित्र मंडल के प्राचार्य पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। भुक्तभोगी बारीडीह बस्ती पटना लाइन के रहने वाले कौशल कुमार ने थाने में इसकी शिकायत की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह वे पुत्र को कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा का एडमिट कार्ड दिलाने गए थे। विद्यालय में प्राचार्य नहीं थे। वर्ग शिक्षक ने कहा कि वे प्राचार्य के घर जाएं और उनसे मिले। विद्यालय का बिजली बिल भी जमा कर दें। वे प्राचार्य कुमार संदेश के घर पहुंचे तो उन्होंने 600 रुपये बिजली बिल के मद में जमा करने को कहा। अभिभावक ने पैसे की रसीद मांगी तो उन्होंने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। इस दौरान उनके शर्ट के पॉकेट में रखे 1600 रुपये और गाड़ी के कागजात भी छीन लिए। कौशल कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करा प्राचार्य पर उचित कार्रवाई की मांग की है। मामले में थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने कहा कि मारपीट की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें