बिष्टुपुर का बाजार दो दिन होगा प्रभावित
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के कारण बिष्टुपुर का बाजार दो दिन प्रभावित रहेगा। सुरक्षा व्यवस्था के चलते क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ गई है और मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित रहेगा। छोटे और बड़े सभी...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 14 Sep 2024 11:36 AM
जमशेदपुर। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बिष्टुपुर का बाजार दो दिन प्रभावित रहेगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बिष्टुपुर क्षेत्र में सुरक्षा बलों की चहलकदमियां बढ़ गई हैं। गाड़ियों की जांच भी शुरू कर दी गई है। वहीं रविवार को दोपहर तक मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित रहेगा। इस तरह करीब 2 दिन उसे क्षेत्र के छोटे बड़े सभी दुकानों का कारोबार प्रभावित रहेगा। सड़क पर लगने वाली ठेला या छोटी दुकानों को पूरी तरह बंद रखने को कहा गया है। इससे उन दुकानों को चलाने वाले भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से प्रभावित होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।