86 हजार लाभुकों के खाते में आएगा पीएम किसान का पैसा
पूर्वी सिंहभूम के करीब 86,000 किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का पैसा आ रहा है। कुछ किसानों के खातों में पैसा आ गया है, जबकि सभी के खातों में जल्द दो-दो हजार रुपये आने की उम्मीद...
पूर्वी सिंहभूम के करीब 86 हजार किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का पैसा आने वाला है। कुछ के खाते में तो पैसा आ भी गया है। वैसे दो-तीन दिन में सभी के खाते में दो-दो हजार की राशि आ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बटन दबाकर किसानों के खाते में पैसे भेजने की शुरुआत की। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने करीब 90 हजार सत्यापित किसानों की सूची भुगतान के लिए भेजी थी। परंतु उनमें से लगभग चार हजार का भुगतान रोका गया है। इनमें मुख्य रूप से तीन प्रकार के किसान हैं, जिनका भुगतान रोका गया है। वैसे किसान जिनका अता-पता नहीं चल रहा, वैसे जिनके एक ही परिवार में एक से अधिक लाभुक हैं और कुछ मानक पर खरा नहीं उतरने वाले। अर्थात आयकरदाता परिवार। जिन प्रखंडों के अधिक संख्या में किसानों का भुगतान रोका गया है, उनमें बहरागोड़ा और पटमदा प्रमुख हैं। वैसे पोटका, घाटशिला, धालभूमगढ़ व बोड़ाम के भी कुछ-कुछ किसानों का भुगतान रोका गया है। हालांकि मानगो व जमशेदपुर अंचल के एक भी किसान का भुगतान नहीं रोका गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये किसानों के खाते में भेजे जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।