Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPolitical Turmoil in Jharkhand Following Passage of Waqf Amendment Bill 2025

वक्फ संशोधन विधेयक पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने झामुमो पर बोला हमला

लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित होने के बाद झारखंड की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने इसका विरोध किया, जिसके कारण पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस पर तीखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 4 April 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ संशोधन विधेयक पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने झामुमो पर बोला हमला

लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित होने के बाद झारखंड की राजनीति में घमासान है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने इस विधेयक का कड़ा विरोध करते हुए इसके खिलाफ मतदान किया, जिससे राज्य की राजनीति गरमा गई है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने गुरुवार को जमशेदपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर झामुमो पर तीखा हमला बोला। रघुवर दास ने कहा कि इस विधेयक के विरोध में झामुमो के रुख से उसका आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। उन्होंने बताया कि इस संशोधन के बाद संविधान की अनुसूची 5 और अनुसूची 6 के तहत आने वाले आदिवासी क्षेत्रों में वक्फ संपत्ति घोषित नहीं की जा सकेगी। इसे आदिवासी समुदाय की संस्कृति और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए एक बड़ा कदम बताया। रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने यह विधेयक लाकर झारखंड के आदिवासियों की जमीन की रक्षा सुनिश्चित की है। यह विधेयक धर्म परिवर्तन कर जमीन हड़पने और उसे वक्फ संपत्ति घोषित करने की प्रक्रिया पर रोक लगाएगा।

आदिवासी क्षेत्रों में वक्फ संपत्ति की घोषणा पर रोक जरूरी

रघुवर दास ने कहा कि संविधान की अनुसूची 5 राष्ट्रपति द्वारा घोषित है, जिसके तहत आदिवासी क्षेत्रों की मूल संस्कृति और अधिकारों को सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि ऐसे क्षेत्रों में कब्रिस्तान, मजार, मकबरा, मस्जिद और दरगाहों का निर्माण और विस्तार आदिवासी संस्कृति के खिलाफ है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने इस विधेयक में संशोधन कर आदिवासी क्षेत्रों में वक्फ संपत्ति के विस्तार को रोकने का ऐतिहासिक फैसला लिया है।

सरहुल पूजा के दौरान हमले का मामला उठाया

रघुवर दास ने हाल ही में रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में सरहुल पूजा की शोभायात्रा के दौरान पाहन (आदिवासी पुजारी) पर हुए हमले को लेकर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा। उन्होंने इसे झामुमो सरकार की तुष्टिकरण नीति का परिणाम बताया और कहा कि आदिवासी समाज को जागरूक होकर सच्चाई को पहचानना चाहिए।

झामुमो और कांग्रेस सांसदों के बहिष्कार की अपील

रघुवर दास ने झारखंड के आदिवासी समाज से अपील की कि वे झामुमो और कांग्रेस के उन सांसदों का सामाजिक बहिष्कार करें, जिन्होंने इस विधेयक का विरोध किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें