स्कूली बच्चों का अपहरण व छिनतई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन नाबालिग सहित आठ गिरफ्तार
पुलिस ने जुबली पार्क से स्कूली बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने कई बच्चों का अपहरण कर उनसे छिनतई की। आठ आरोपी, जिनमें तीन नाबालिग शामिल हैं, गिरफ्तार किए गए हैं।...
पुलिस ने सोमवार को जुबली पार्क से स्कूली बच्चों का अपहरण कर छिनतई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। 19-20 वर्ष के युवाओं के गिरोह ने पार्क में स्कूली बच्चों के अपहरण व छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपहरण व छिनतई मामले में तीन नाबालिग समेत आठ आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ्तार बालिग आरोपियों में आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र निवासी विशाल कुमार, गोलू कुमार, आदित्य राज, पंकज कुमार और रवि कुमार शामिल हैं। आरोपियों की निशानदेही पर सात मोबाइल और तीन बाइक बरामद हुए हैं। इसका इस्तेमाल आरोपी पार्क से स्कूली बच्चों के अपहरण में करते थे। सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी ऐसे बच्चों को ज्यादात्तर निशाना बनाते थे, जो स्कूल की महिला मित्रों के साथ पार्क घूमने आते थे। उन्हें डरा-धमका कर बाइक से आदित्यपुर ले जाकर उनसे छिनतई की जाती थी।
नशा के लिए अपरहण करता था गिरोह
सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दो महीने में गिरोह ने कई स्कूली बच्चों को अपना शिकार बनाया। कई छात्रों को धमकाकर ऑनलाइन पैसे भी मंगाए। स्कूल से निकलकर पार्क घूमने के कारण पीड़ित घर में अपहरण एवं छिनतई की घटना की जानकारी नहीं देते थें। आरोपियों ने बताया कि स्कूली बच्चों से मिलने वाले पैसे और छिनतई के मोबाइल बेचकर वे नशा करते थे।
आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस
सिटी एसपी के अनुसार, पांच बालिग आरोपियों को जेल और तीनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। बालिग आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस अभी और पूछताछ करेगी, ताकि गिरोह द्वारा जुबली पार्क में ऐसी अन्य घटनाओं की जानकारी मिल सके। सिटी एसपी के अनुसार, पार्क में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है।
4 को किया अपहरण तीन दिन बाद धरे गये
मानगो डिमना रोड शंकोसाईं निवासी यशराज (12) का चाकू दिखाकर 4 अक्तूबर को जुबली पार्क गेट से अपहरण कर लिया गया था। अपराधियों ने दो नंबर से ऑनलाइन एक हजार रुपये ट्रांसफर कराए थे। बाइक सवार के चंगुल से निकलकर छात्र ने बिष्टूपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच की और नशेड़ियों के गिरोह को पकड़ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।