बागबेड़ा और परसूडीह के चौक-चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
पुलिस जुगसलाई और बागबेड़ा के पंचायत क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 25 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है। इससे अपराधियों की पहचान में मदद मिलेगी और महिलाओं व छात्राओं के खिलाफ अपराधों को रोकने...
जुगसलाई के बाटा चौक समेत बागबेड़ा व अन्य पंचायत क्षेत्र के बदमाशों पर पुलिस की तीसरी आंख नजर रखेगी। इससे पुलिस दो दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी में है। सुरक्षा के लिए पुलिस ने बागबेड़ा, परसूडीह, कीताडीह, करनडीह, सुंदरनगर व गोविंदपुर में सीसीटीवी कैमरा के लिए जगह चिह्नित की है। सीसीटीवी कैमरा लगाने पर अपराधी किसी घटना को अंजाम देकर पुलिस से बच नहीं सकेंगे, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम पुलिस तत्काल अपराधी की पहचान कर कार्रवाई करेगी। इससे बागबेड़ा में लाल बिल्डिंग चौक, स्टेशन चौक और गुदड़ी बाजार, सुंदरनगर थाना चौक व जादुगोड़ा रोड में हलुदबनी चौक, परसूडीह करनडीह चौक, कीताडीह त्रिमुर्ति चौक और बाजार चौक व गोविंदपुर अन्ना चौक समेत अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। जानकारी के अनुसार, स्टेशन चौक एवं अन्य जगहों पर पहले सीसीटीवी कैमरे की सुविधा नहीं थी। इससे अपराधियों की पहचान करने में पुलिस को दिक्कत होती थी। कैमरा लगाने से महिलाओं व स्कूल-कॉलेज की छात्राओं से छेड़छाड़ व छिनतई समेत अन्य घटनाओं के आरोपी तत्काल पकड़े जाएंगे। पंचायत क्षेत्र के अलावा पुलिस जमशेदपुर के कदमा, सोनारी, आजादनगर, बिरसानगर, बर्मामाइंस, सिदगोड़ा, बिष्टूपुर, एमजीएम और साकची थाना क्षेत्र के दो दर्जन चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।