Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरPolice Take Raju Yadav on Remand for Attack on Businessman Mahesh Mishra

महेश मिश्रा पर हमले के आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस

टेल्को थाना के जेम्को में व्यवसायी महेश मिश्रा पर 17 अगस्त को हुए हमले के आरोपी राजू यादव को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। राजू को बिहार के आरा से गिरफ्तार किया गया था, जहां से एक पिस्तौल भी बरामद हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 4 Sep 2024 05:37 PM
share Share

टेल्को थाना के जेम्को में व्यवसायी महेश मिश्रा पर हमले के आरोपी राजू यादव को पुलिस रिमांड पर लेगी। व्यवसायी पर 17 अगस्त की शाम को हमला किया गया था। उसकी गिरफ्तारी बिहार के आरा से की गयी थी। उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुई थी जिसे लेकर मौका ए वारदात पर रेकी की थी। इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया है। राजू को पुलिस ने बिहार के आरा स्थित सिकरहटा थाना क्षेत्र के चकिया से पकड़कर जमशेदपुर लायी है। हमले में राजू की भूमिका आउटर फायरिंग की थी। जब महेश मिश्रा पर गोली चल रही थी, तब राजू हथियार लेकर फायरिंग स्थल के पास ही था, ताकि बीच में आने वाले पर गोली चला सके। हमले में महेश बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके साथ गाड़ी में बैठे सूरज यादव (26) को गोली लगी थी जिसका इलाज के बाद अब स्थित सामान्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें