कमलपुर में ऑटो से ढाई लाख की विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
शहर के अवैध शराब कारोबारियों ने कमलपुर और पटमदा में ठिकाना बना लिया था। पुलिस ने छापेमारी कर 156 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में बापी पांडा और शक्ति साव शामिल हैं। पुलिस गिरोह के...
शहर के अवैध शराब कारोबारियों ने कमलपुर और पटमदा को अपना ठिकाना बना लिया है। सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की और ऑटो में लदी अवैध विदेशी शराब बरामद की। इसकी जानकारी रविवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने एसएसपी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मानगो के शंकोसाई रोड नंबर-1 निवासी बापी पांडा उर्फ बुधदेव पांडा एवं मानगो के दाईगुट्टू साव लाइन निवासी शक्ति साव शामिल हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जमशेदपुर में अवैध शराब का कारोबार करने वालों ने कमलपुर इलाके को अपना ठिकाना बनाया है। वहां मिलावटी विदेशी शराब बनाई जा रही है। इस सूचना के बाद पुलिस ने कमलपुर के राखीडीह सीमा के पास चेकिंग लगाई। वहां एक ऑटो पर 156 बोतल अवैध शराब शहर की तरफ जा रही थी। ऑटो को पुलिस ने घेरकर पकड़ा और उसकी तलाशी ली। इस दौरान पेटियों में शराब की बोतलें बरामद हुईं। पूछताछ में बापी ने बताया कि उसके साथ गिरोह में और भी सदस्य शामिल हैं, जो मागनो के दाईगुट्टू और उसके आसपास के इलाकों में अवैध शराब बनाते हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इनके पास से ब्लैक हॉर्स कंपनी की शराब की बोतलें मिली हैं। इसकी कीमत 2.5 लाख बताई गई है। पुलिस की छापेमारी में डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजूर, कमलपुर थाना प्रभारी दीपक ठाकुर, दारोगा पुरुषोत्तम राय, हवलदार बीरेन्द्र राम, सिपाही प्रभुदास कच्छप शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।