Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPolice Raid Muslim Colony Amid Protest Over Shooting Incident

शाहरुख को लेकर पुलिस की तलाशी, महिलाओं का हंगामा

घर से मिली पिस्तौल की गोलियां, परिजनों ने फंसाने का आरोप लगाया शाहरुख, अफजल सहित

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 7 March 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
शाहरुख को लेकर पुलिस की तलाशी, महिलाओं का हंगामा

बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी स्थित मुस्लिम बस्ती में मंगलवार देर रात हुई फायरिंग के मामले में गुरुवार को पुलिस आरोपी के घर की तलाशी लेने बस्ती पहुंची। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर जमकर हंगामा किया। महिलायें पुलिस वालों को घर में घुसने नहीं दे रही थीं। इस दौरान महिलाएं पुलिस से ही उलझ गयीं। हंगामा को देखते हुए मौके पर क्यूआरटी बुला ली गई। अधिक संख्या में पुलिस को देखते ही हंगामा शांत हुआ। गुरुवार दोपहर पुलिस आरोपी शाहरुख को लेकर घर की तलाशी के लिए बस्ती पहुंची थी। शाहरुख को लेकर जब पुलिस उसके घर गयी तो महिलाओं ने विरोध कर दिया। घर की तलाशी लिए जाने पर एक पॉलिथीन में गोलियां बरामद हुईं। महिलाओ का आरोप था कि पुलिस मामले में जानबूझकर फंसा रही है। महिलाओं ने कहा कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। हमले में शाहरुख भी जख्मी हुआ है। उसे फंसाकर आरोपी बना दिया गया है।

इनपर किया गया है केस

मामले में 25 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मोहम्मद शाहिद के बयान पर शहबाज उर्फ बोंदू, रेहान, शाहिद, शाहरुख, गुलाम, सादीक आवेश, सलादुद्दीन, यान, सागीर, सरबरी खातून, सोनी सागीर की बहन, जीनत, तरन्नुम सोनी, काला फारुख, डोली, चंदन समेत 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं, मोहम्मद शाहीद, मोहम्मद शाहरुख और गुलाम को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक अन्य केस मोहम्मद शाहरूख के बयान पर दर्ज किया गया है। इसमें अफजल, कैसर, अफजल की मां, करण सिंह, संतोष सिंह, अमीना, इतरुस खान, बादशाह खान, सानू खान, हबीब अफटल के मामा, नसीमा बेगम, गुलाम उर्फ मिथुन, रकीब नसीमा, हसीब नसीमा, सहेनशा, रज्जाक, मुश्ताक, मोहम्मद चांद, मोहम्मत साजीद समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें