Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPolice Investigation into LIC Branch Theft in Bistupur

बिष्टूपुर एलआईसी कार्यालय से चोरी में सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों से पूछताछ

बिष्टूपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की दो ब्रांचों में चोरी की घटना की जांच जारी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कॉल डंप की सहायता से संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश की। चोरों ने लॉकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 4 April 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
बिष्टूपुर एलआईसी कार्यालय से चोरी में सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों से पूछताछ

बिष्टूपुर हिंदुस्तान बिल्डिंग स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ब्रांच 2 और सीएबी ब्रांच में चोरी की जांच में पुलिस लगातार जुटी हुई है। गुरुवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सिटी एसपी ने कार्यालय में मौजूद ब्रांच मैनेजर, अकाउंटेंट और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था भी देखी और सुरक्षाकर्मियों से सवाल-जवाब किए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके। शुरुआती जांच में कुछ संदिग्धों की पहचान हुई है, जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। कॉल डंप से मदद ले रही पुलिस

सिटी एसपी ने बताया कि मामले में पुलिस तकनीकी जांच के साथ-साथ कॉल डंप की भी सहायता ले रही है। चूंकि चोर अपने साथ सीसीटीवी सिस्टम की डीवीआर ले गए हैं, जिससे कार्यालय के अंदर की रिकॉर्डिंग नहीं मिल सकी। पुलिस अब आसपास के निजी और सार्वजनिक सीसीटीवी कैमरों पर निर्भर है। कॉल डंप तकनीक के तहत घटना वाली रात चोरी स्थल के पास सक्रिय मोबाइल नंबरों का डेटा जुटाया जा रहा है। इसके माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि वारदात के समय कौन-कौन लोग वहां मौजूद थे। इसके आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान करेगी और आगे की कार्रवाई को अंजाम देगी। जांच के दौरान कुछ फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनमें कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं।

एलआईसी के ब्रांच 2 और सीएबी ब्रांच में बुधवार को चोरी की जानकारी मिली थी। चोरों ने कार्यालय का मुख्य दरवाजा बिना खोले ही घटना को अंजाम दिया था। चोर कार्यालय में रखे लॉकर को चाबी से खोलकर उनमें रखे नकद अपने साथ ले गए थे। बुधवार सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें