कपाली के मेडिकल स्टोर में फायरिंग में जल्ला फिरोज की तलाश
सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में मेडिकल स्टोर में फायरिंग करने वाले आरोपियों की पहचान हो गई है। आरोपी जल्ला फिरोज, जो कुख्यात अपराधी है, ने दुकान में रंगदारी मांगने के लिए फायरिंग की।...

सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के अलकबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास मेडिकल स्टोर में फायरिंग करने वाले आरोपियों की पहचान पुलिस ने कर ली है। इस संबंध में दुकान संचालक साकिब अहमद के बयान पर पुलिस ने जल्ला फिरोज समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जल्ला फिरोज कपाली क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। वह मेडिकल स्टोर में रंगदारी मांगने के ही उद्देश्य से आया था और फायरिंग कर दुकान में लूटपाट की थी। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शनिवार रात मेडिकल स्टोर के संचालक साकिब दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार होकर चार युवक पहुंचे और 50 हजार रंगदारी की मांग करने लगे। विरोध करने पर उनमें से एक ने फायरिंग कर दी और गल्ले को लूटकर चले गए थे। पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।