Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरPolice Hunt for Aman in Illegal Liquor Trade Bust in Kamalpur and Patmada

शराब कारोबारी अमन की तलाश में छापेमारी, दाईगुट्टू का मिला सुराग

कमलपुर और पटमदा इलाके में अवैध शराब के कारोबार में बापी पांडा और शक्ति साव गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने 156 बोतल विदेशी शराब बरामद की और बताया कि अमन, जो बापी का साथी है, की तलाश जारी है। अवैध शराब बनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 13 Nov 2024 05:10 PM
share Share

कमलपुर और पटमदा इलाके में अवैध शराब के कारोबार में गिरफ्तार बापी के साथी अमन की पुलिस को तलाश है। अमन का नाम पुलिस को मोबाइल नंबर के विवरण से पता चला है। इसको लेकर छापेमारी की जा रही है। रविवार को पुलिस ने ऑटो में लदी अवैध विदेशी शराब बरामद की थी। शराब के साथ ही मानगो के शंकोसाई रोड नंबर-1 निवासी बापी पांडा उर्फ बुधदेव पांडा एवं मानगो के दाईगुट्टू साव लाइन निवासी शक्ति साव को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जमशेदपुर में अवैध शराब का कारोबार करने वालों ने कमलपुर इलाके को अपना ठिकाना बनाया है। वहां मिलावटी विदेशी शराब बनाई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस ने कमलपुर के राखीडीह सीमा के पास चेकिंग लगाई। वहां एक ऑटो पर 156 बोतल अवैध शराब शहर की तरफ जा रही थी। ऑटो को पुलिस ने घेरकर पकड़ा और उसकी तलाशी ली। इस दौरान पेटियों में शराब की बोतलें बरामद हुईं। पूछताछ में बापी ने बताया कि उसके साथ गिरोह में और भी सदस्य शामिल हैं, जो मागनो के दाईगुट्टू और उसके आसपास के इलाकों में अवैध शराब बनाते हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इनके पास से ब्लैक हॉर्स कंपनी की शराब की बोतलें मिली हैं। इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये बताई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें