मतदान के दिन अफवाह फैलाने पर जाना होगा जेल
पुलिस ने विधानसभा चुनाव में अफवाहों को रोकने के लिए रयूमर्स ट्रैकर टीम बनाई है। यह टीम मतदान के दिन सक्रिय रहेगी और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करेगी। टेक्निकल सदस्यों को शामिल किया जाएगा और सोशल...
विधानसभा चुनाव में अफवाह रोकने के लिए पुलिस ने रयूमर्स ट्रैकर टीम का गठन किया है। यह टीम मतदान के दिन सक्रिय रहेगी। अफवाह फैलाकर शहर का माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई होगी। टीम में टेक्निकल सदस्यों को शामिल किया जाएगा। टीम पूर्वी सिंहभूम के सभी छह विधानासभा क्षेत्र में सक्रिय रहेगी। पुलिस की अलग-अलग टीमों को व्हाट्सएप ग्रूप पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। चुनाव के दौरान साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले मैसेज पर नजर रखी जाएगी। ऐसा करने वालों की सूचना मिलने पर उन्हें गिरफ्तार का जेल भेजा जाएगा।
फेक न्यूज पर भी नजर
चुनाव को लेकर अफवाह एवं फेक न्यूज को रोकने के लिए सोशल मीडिया निगरानी और साइबर अपराध प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। एसएमएस या सोशल मीडिया मंचों के जरिए आपत्तिजनक संदेश फैलने से रोकने के लिए और अफवाह फैलाने वालों की शिकायत के लिए नंबर व ईमेल एड्रेस भी जारी किए जा रहे हैं।
प्रशिक्षितों की टीम बनी
चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षितो की टीम बनाई गई है। इसमें 15 सदस्यों को शामिल किया गया है। टीम के सदस्यों का संपर्क जिले की टेक्निकल टीम से होगा। आपत्तिजनक मैसेज मिलते ही वे टेक्निकल सेल के माध्यम से वायरल करने वाले का नाम पता निकालकर उनपर कार्रवाई करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।