Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPolice Form Rumors Tracker Team to Combat Fake News During Elections

मतदान के दिन अफवाह फैलाने पर जाना होगा जेल

पुलिस ने विधानसभा चुनाव में अफवाहों को रोकने के लिए रयूमर्स ट्रैकर टीम बनाई है। यह टीम मतदान के दिन सक्रिय रहेगी और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करेगी। टेक्निकल सदस्यों को शामिल किया जाएगा और सोशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 10 Nov 2024 06:00 PM
share Share
Follow Us on

विधानसभा चुनाव में अफवाह रोकने के लिए पुलिस ने रयूमर्स ट्रैकर टीम का गठन किया है। यह टीम मतदान के दिन सक्रिय रहेगी। अफवाह फैलाकर शहर का माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई होगी। टीम में टेक्निकल सदस्यों को शामिल किया जाएगा। टीम पूर्वी सिंहभूम के सभी छह विधानासभा क्षेत्र में सक्रिय रहेगी। पुलिस की अलग-अलग टीमों को व्हाट्सएप ग्रूप पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। चुनाव के दौरान साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले मैसेज पर नजर रखी जाएगी। ऐसा करने वालों की सूचना मिलने पर उन्हें गिरफ्तार का जेल भेजा जाएगा।

फेक न्यूज पर भी नजर

चुनाव को लेकर अफवाह एवं फेक न्यूज को रोकने के लिए सोशल मीडिया निगरानी और साइबर अपराध प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। एसएमएस या सोशल मीडिया मंचों के जरिए आपत्तिजनक संदेश फैलने से रोकने के लिए और अफवाह फैलाने वालों की शिकायत के लिए नंबर व ईमेल एड्रेस भी जारी किए जा रहे हैं।

प्रशिक्षितों की टीम बनी

चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षितो की टीम बनाई गई है। इसमें 15 सदस्यों को शामिल किया गया है। टीम के सदस्यों का संपर्क जिले की टेक्निकल टीम से होगा। आपत्तिजनक मैसेज मिलते ही वे टेक्निकल सेल के माध्यम से वायरल करने वाले का नाम पता निकालकर उनपर कार्रवाई करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें