नीलडीह से सोनारी तक कार का पीछा कर पुलिस ने तीन को पकड़ा
दो थानों की पुलिस ने मंगलवार को नीलडीह से खदेड़ते हुए दो शोहदों को सोनारी में पकड़ा। गोलमुरी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को मंगलवार दोपहर नीलडीह गोल्फ...
दो थानों की पुलिस ने मंगलवार को नीलडीह से खदेड़ते हुए दो शोहदों को सोनारी में पकड़ा। गोलमुरी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को मंगलवार दोपहर नीलडीह गोल्फ ग्राउंड के समीप एक कार खड़ी दिखी। जिसपर ब्लैक फिल्म चढ़ी थी। कार में कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ तो पेट्रोलिंग टीम कार की ओर बढ़ी। पुलिस को आते देख कार चालक ने कार तेजी से भाग ली। गोलमुरी पुलिस ने उसका पीछा किया। साथ ही साकची थाना को वायरलेस से सूचना दी। कार चालक आरडी टाटा गोलचक्कर से साकची ग्रेजुएट कॉलेज होते हुए बिष्टूपुर पहुंचा। जहां से वह सोनारी की ओर निकल गया। इस दौरान गोलमुरी और साकची थाना की पेट्रोलिंग जीप उसका लगातार पीछा करती रही। सोनारी आशियाना गार्डन के पास कार को घुमाने में चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार एक दुकान में जा टकराई। जिससे कार में सभी लोग और दुकान में बैठे लोग घायल हो गए। साथ ही गोलमुरी थाना के एएसआई दिलीप मांझी व एक जवान को भी चोटें आईं। पुलिस ने कार को खोला तो उसमें दो युवक और एक युवती मिले। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और एमजीएम में प्राथमिक उपचार कराने में बाद थाना ले आई।
पकड़े गए युवक आरिफ ने बताया कि वह रांची के रहने वाला है। वह कार लेकर पहले नामदा बस्ती निवासी दोस्त नदीम के पास आया और उसे लेकर बिरसानगर निवासी अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। तीनों नीलडीह गोल्फ मैदान के पास कार में बातें कर रहे थे। पुलिस को आते देख भागने लगे। सोनारी में घुमाव के दौरान कार एक दुकान से टकरा गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।