हथियार की तस्करी में दो गिरफ्तार
उलीडीह ओपी पुलिस ने हथियार की तस्करी कर रहे दो आरोपियों, राशिद हुसैन और मोसीन खान, को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देसी पिस्तौल और नौ गोली बरामद की गई हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की थी,...

उलीडीह ओपी पुलिस ने हथियार की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हयातनगर निवासी राशिद हुसैन उर्फ चिकना और मोसीन खान शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल और नौ गोली बरामद की है। इस संबंध में एसआई विष्णु चरण भोकता के बयान पर राशिद हुसैन उर्फ चिकना, वसीम अंसारी, साजिद खान उर्फ काला बाबू, मोसिन खान और मो. करीम उर्फ रुस्तम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शंकोसाई रोड नंबर 4 तिर्की मैदान के पास कुछ अपराधी हथियारों की तस्करी करने के लिए पहुंचने वाले हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की। हालांकि पुलिस को देखकर हथियार खरीदने पहुंचे लोग फरार हो गए, जबकि पुलिस ने दो लोगों को खदेड़कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग हथियार बेचने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।