19 मार्च तक 40 रुपये में मिलेगा प्लेटफार्म टिकट
परिजनों को छोड़ने के लिए ट्रेन तक जाने के इच्छुक लोगों को 19 मार्च तक 40 रुपये खर्च करने होंगे। दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन ने प्लेटफार्म टिकट की एक माह...
परिजनों को छोड़ने के लिए ट्रेन तक जाने के इच्छुक लोगों को 19 मार्च तक 40 रुपये खर्च करने होंगे। दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन ने प्लेटफार्म टिकट की एक माह पुरानी दर लागू रखने का पत्र फिर 18 फरवरी को जारी किया है। दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन से जारी प्लेटफार्म टिकट शुल्क में चक्रधरपुर मंडल के चार बड़े स्टेशनों पर शुल्क अलग-अलग हैं। पहले प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये में मिलता था, जिसे रेलवे मेला या पूजा की भीड़ के कारण बढ़ाता था, लेकिन अभी पहले से आधी ट्रेनें चल रहीं हैं। फिर भी प्लेटफार्म टिकट का मूल्य बढ़ा दिया गया। संभवत: कोरोना काल में सामाजिक दूरी का पालन करने के तहत रेलवे ने यात्रियों के परिजनों की भीड़ को स्टेशन से दूर रखने के लिए मूल्य बढ़ाया है। प्लेटफार्म टिकट टाटानगर स्टेशन पर 40 रुपये, राउरकेला में 30 रुपये, झारसुगोड़ा में 30 रुपये और चक्रधरपुर में 20 रुपये है। वहीं, हावड़ा में 50 रुपये, रांची में 30 रुपये, खड़गपुर में 40, पुरुलिया में 20 रुपये और संतरागाछी स्टेशन पर 30 रुपये में प्लेटफार्म टिकट मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।