छोटे शहरों में भी पहुंचे प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा
जमशेदपुर में बिहार झारखंड प्लास्टिक सर्जन संगठन के सम्मेलन में बताया गया कि प्लास्टिक सर्जरी केवल फैशन के लिए नहीं, बल्कि जलने, दुर्घटनाओं और जन्मजात विकृतियों के इलाज के लिए भी महत्वपूर्ण है।...
जमशेदपुर। प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा अब सिर्फ महानगरों में नहीं बल्कि छोटे-छोटे जिलों में भी दी जानी चाहिए। दरअसल प्लास्टिक सर्जरी सिर्फ फैशन के लिए नहीं बल्कि शरीर के जलने, दुर्घटना होने, जन्मजात तालू कटे होठ या अन्य जन्मजात विकृति से मुक्ति दिलाने में इसकी जरूरत होगी। इसके लिए न सिर्फ डॉक्टर को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है बल्कि मेडिकल कॉलेज में भी इसके सीट बढ़ाने की जरूरत है। यह बातें बिहार झारखंड प्लास्टिक सर्जन संगठन की दो दिवसीय सम्मेलन में वक्ताओं ने कहीं। वक्ताओं ने कहा कि पहले की अपेक्षा इसकी पहुंच कई शहरों में हुई है लेकिन इसे और बढ़ाने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।