Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरPiracy in three shops of Parsudih Agricultural Market Committee

परसूडीह कृषि बाजार समिति की तीन दुकानों में चोरी

परसूडीह कृषि बाजार समिति में तीन दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी हो गई। इस दौरान चोर 18 बोरे चावल, हजारों रुपये के गुड़ और कई बोरे नारियल चोर लेकर चलते बने। घटना गुरुवार देर रात की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 15 Feb 2020 04:44 PM
share Share

परसूडीह कृषि बाजार समिति में तीन दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी हो गई। इस दौरान चोर 18 बोरे चावल, हजारों रुपये के गुड़ और कई बोरे नारियल चोर लेकर चलते बने। घटना गुरुवार देर रात की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। व्यापारियों को चोरी की जानकारी तब हुई, जब वह शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे। सबसे पहले नारियल व्यापारी वेंकट रमण इंटरप्राइजेज के मालिक राजू अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने पूछताछ की तो उनके पड़ोस के दुकानों में भी चोरी होने की जानकारी हुई। इसकी सूचना सभी ने पुलिस और कृषि बाजार समिति के सचिव को दी। पुलिस ने इस मामले में गार्ड से पूछताछ की। व्यापारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की कमी के कारण यहां आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसे लेकर शाम में व्यपारियों का एक प्रतिनिधिमंडल बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप से मिला। सचिव ने दुकानदारों के साथ इस मामले को लेकर बैठक भी की। शनिवार को एक बार फिर थाना प्रभारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की जाएगी। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से बाजार समिति में बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण बिजली नहीं है। इस कारण यहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें