Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPicnic Season Arrives Families Gather at Jubilee Park and Dimna Lake

गुनगुनी धूप के बीच जुबली पार्क में बढ़ने लगी भीड़, छुट्टी का आनंद उठाया

एक बार फिर पिकनिक का मौसम आ गया है। लोग जुबली पार्क, एम्युजमेंट पार्क और डिमना लेक पर पिकनिक मनाने के लिए जुटने लगे हैं। रविवार को इनमें भारी भीड़ देखने को मिली। लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 25 Nov 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on
गुनगुनी धूप के बीच जुबली पार्क में बढ़ने लगी भीड़, छुट्टी का आनंद उठाया

एक बार फिर पिकनिक का मौसम आ गया है। शहर में गुनगुनी धूप में पिकनिक मनाने को उत्सुक लोगों का जमावड़ा जुबली पार्क, एम्युजमेंट पार्क, डिमना लेक, हुडको डैम जैसे स्थानों पर होने लगा है। रविवार को भी शहर के इन स्थानों पर पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। शहर के बाहर से भी लोग समूह में पिकनिक मनाने के लिए जुबली पार्क और डिमना लेक पहुंचे थे। हर साल आधे नवंबर के बाद पिकनिक मनाने वाले सामूहिक रूप से सुबह-सुबह पूरी तैयारी के साथ निकल पड़ते हैं। इस बार भी ऐसा ही नजारा है। दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए सुबह नौ बजे से ही पार्क गुलजार होने लगे। बहुत से लोग सुबह का नाश्ता और दिन का खाना लेकर पहुंचे थे। जबकि कुछ खाना खाकर वहां पहुंचे थे। बच्चों के साथ जुबली पार्क स्थित एम्युजमेंट पार्क पहुंचने वालों की भी अच्छी-खासी संख्या थी। जुबली पार्क में कुछ लोग धूप सेंकते नजर आए तो कुछ बैडमिंटन जैसे खेलों में हाथ आजमाते। दूसरी ओर, डिमना लेक में पश्चिम बंगाल और ओडिशा से बसों व छोटे वाहनों से सैलानी पहुंचे थे। वहीं, पर दिन भर मस्ती की और शाम होते ही सभी निकल गए। इस दौरान खाना बनाया और सामूहिक रूप से खाने का आनंद उठाया। इस दौरान गाने-बजाने, अंत्याक्षरी, ताश, म्यूजिकल चेयर जैसे खेल खेलने आदि का भी दौर चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें