Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPickup Van Carrying Mid-Day Meal Crashes into Wall in Parsudih

ब्रेक फेल होने से मिड डे मील की वैन दीवार से टकराई

परसूडीह थाना क्षेत्र के चांदनी चौक में मिड डे मील लेकर जा रही पिकअप वैन दीवार से टकरा गई। यह घटना तब हुई जब बच्चों के लिए भोजन लाया जा रहा था। ब्रेक फेल होने से यह दुर्घटना हुई, लेकिन लोग बाल-बाल बच...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 16 Oct 2024 05:16 PM
share Share
Follow Us on

परसूडीह थाना क्षेत्र के चांदनी चौक में मंगलवार को मिड डे मील लेकर जा रही पिकअप वैन दीवार से टकरा गई। घटना तब घटी, जब सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए मिड डे मील ले जाया जा रहा था। पिकअप वैन का अचानक ब्रेक फेल हो गया। उक्त वाहन चौक के पास स्थित एक घर की दीवार से जा टकराया। दुर्घटना में वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। घर के बाहर कुछ दुकानें भी हैं, जिसमें लोग खड़े थे। उनलोगों ने किसी तरह खुद को बचाया। घटना के बाद मौके पर लोग इकठ्ठा हो गए और चालक को पकड़ लिया। इसकी जानकारी मध्यान भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था को दी गऊ। वहीं, मकान मालिक को मुआवजा और घर मरम्मत का आश्वासन देने के बाद ही मामला शांत हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें