पीजी में अभी तक हुए मात्र तीन नामांकन
जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पीजी का नामांकन शुरू हो गया है। पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि बुधवार है, लेकिन मंगलवार तक केवल पांच छात्रों ने ही नामांकन कराया है। कुल 45 सीटें हैं, जिनमें 50%...
जमशेदपुर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पीजी का नामांकन शुरू हो गया है। पीजी में प्रथम चरण के नामांकन की बुधवार को अंतिम तिथि है लेकिन मंगलवार तक सिर्फ पांच छात्रों का नामांकन हुआ था। यह नामांकन अभी सेंट्रल कोटा से चल रहा है इसके बाद स्टेट कोटा का नामांकन होगा । एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पीजी के कुल 45 सीटे हैं जिसमें हर साल 50 फ़ीसदी पर केंद्रीय कोटा से और 50 फ़ीसदी पर स्टेट कोटा से नामांकन होता है। कल 45 सीट होने के कारण दोनों कोटे में 22-22 सीट बंट गई है लेकिन एक सीट अतिरिक्त होने के कारण 1 साल स्टेट कोटा में और एक साथ केंद्रीय कोटा में रहता है। एक सीट अतिरिक्त होने के कारण हर साल वह केंद्रीय कोटा और स्टेट कोटा पर बदलता रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।